लखनऊ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेसवार्ता

प्रदेश के कृषि क्षेत्र में व्यापक प्रसार हुआ – शाही

दलहन और तिलहन के क्षेत्र में बड़ी बढ़ोतरी – कृषि मंत्री

रबी की फसल में चना, मटर, मसूर की खेती को बढ़ावा देंगे – शाही

किसानों को मेडी किट देने की तैयारी है – शाही

तोरिया, राई और सरसों के लिए मेडी किट देंगे – कृषि मंत्री

मोटे अनाजों को भी बढ़ावा दे रहे हैं – शाही

सावां कोदों और बाजरे के लिए मेडी किट दी गई – शाही

किसानों के क्रॉप प्लाट्स का सर्वे हो रहा – शाही

गन्ना उत्पादन क्षेत्र में भी काफी बेहतर कार्य – शाही

चीनी मिलों से बेहतर भुगतान हो रहा – शाही

सपा की सरकारों ने कोआपरेटिव में लूट की – शाही

समितियों की रिजर्व पूंजी तक खत्म करदी गई – शाही

हमने रिजर्व बैंक से मदद मांगी, मिली – कृषि मंत्री

किसानों से सोसाइटीज का मेंबर बनने की अपील है – शाही

सारी कृषि आवश्यकताएं समितियां पूरी करेंगी – शाही

70 लाख मीट्रिक से अधिक खाद्यान्न खरीद का लक्ष्य – शाही

1 अक्तूबर से पश्चिम में धान की खरीद शुरू होगी – शाही

1 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान की खरीद होगी – कृषि मंत्री

2183 रुपए सामान्य धान का प्रति कुंतल रेट

By Admin