INDIA और एनडीए की पहली लड़ाई कहे जाने वाले इस चुनाव में सपा ने बाजी मार ली है। सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से पराजीत कर दिया है. सुधाकर सिंह को 43000 से ज्यादा वोट से जीत मिली है, सपा ने यहां पहले राउंड से ही बढत बना रखी थी. कहा ये जा रहा है कि सपा की ये जीत भाजपा और सहयोगी दलो जैसे सुभासपा के ओपी राजभर, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद के लिए बहुत बड़ा खटका माना जा रहा है।

By Admin

%d bloggers like this: