
भारत के प्राइमरी मार्केट में आने वाला हफ्ता बेहद व्यस्त रहने वाला है। 11 से 14 नवंबर के बीच पांच कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं (5 Upcoming IPOs in movember)। इनमें से तीन कंपनियां मेनबोर्ड पर लिस्ट होंगी, जबकि दो कंपनियाँ SME प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करेंगी। कुल मिलाकर ये पांचों कंपनियाँ मिलकर करीब ₹10,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं।
आइए जानते हैं, कौन-कौन सी कंपनियां इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रही हैं (5 Upcoming IPOs in movember) और निवेशकों के लिए इनमें क्या खास है।
PhysicsWallah IPO
इस हफ्ते का सबसे बड़ा और चर्चित इश्यू Edtech कंपनी PhysicsWallah का है (5 Upcoming IPOs in movember)। कंपनी 11 नवंबर को अपना ₹3,480 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी। शेयरों की प्राइस बैंड ₹103–₹109 तय की गई है और बिडिंग 13 नवंबर को बंद होगी। इसके बाद स्टॉक की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी।
इस इश्यू का लीड मैनेजर Kotak Mahindra Capital है। कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, नए लर्निंग सेंटर खोलने, और अक्विजिशन के जरिए विस्तार के लिए करेगी।
Tenneco Clean Air India IPO
अमेरिकी ऑटो पार्ट्स कंपनी Tenneco Inc. की भारतीय सहायक कंपनी Tenneco Clean Air India भी इस हफ्ते अपने ₹3,600 करोड़ के IPO के साथ आ रही है। यह इश्यू पूरी तरह Offer for Sale (OFS) होगा, जिसकी बिडिंग 12 से 14 नवंबर तक चलेगी। (5 Upcoming IPOs in movember)
शेयरों की प्राइस बैंड ₹378–₹397 तय की गई है, और इश्यू का संचालन JM Financial द्वारा किया जा रहा है। कंपनी emission-control और powertrain solutions के निर्माण में विशेषज्ञ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस IPO के लिए मार्केट में पहले से ही 24% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Retirement income plans : रिटायरमेंट के बाद भी चाहिए रेगुलर इनकम? यहां करें निवेश
Emmvee Photovoltaic Power IPO
ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, Emmvee Photovoltaic Power भी अपने ₹2,900 करोड़ के IPO के साथ मैदान में उतर रही है। यह इश्यू 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा, और शेयर की प्राइस बैंड ₹206–₹217 तय की गई है। (5 Upcoming IPOs in movember)
कंपनी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है और इस इश्यू को भी JM Financial मैनेज कर रहा है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी।
Mahamaya Lifesciences IPO
SME प्लेटफॉर्म पर Mahamaya Lifesciences, एक स्पेशलिटी फार्मास्युटिकल कंपनी, 11 नवंबर को अपना इश्यू खोल रही है, जो 13 नवंबर तक खुला रहेगा।
यह कंपनी ₹70.44 करोड़ जुटाने की योजना में है, और शेयरों की प्राइस बैंड ₹108–₹114 तय की गई है।
इस IPO का लीड मैनेजर Oneview Corporate है, और इसका लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE SME रहेगा।
यह भी पढ़ें : FD vs PPF : फिक्स्ड या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, किसमें मिलेगा बेहतर रिटर्न
Workmates Core2Cloud Solution IPO
SME सेगमेंट की दूसरी कंपनी Workmates Core2Cloud Solution है, जो क्लाउड सर्विस, साइबर सिक्योरिटी और डेटा मैनेजमेंट में काम करती है।
इसका ₹69.84 करोड़ का IPO 11 से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। शेयर की प्राइस बैंड ₹200–₹204 तय की गई है, और इश्यू का संचालन Horizon Management करेगा। यह कंपनी भी BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी। (5 Upcoming IPOs in movember)
मार्केट की तैयारी और निवेशकों के लिए संकेत
चार दिनों के भीतर इतने सारे IPO खुलने से मार्केट और निवेशक, दोनों की परीक्षा होगी। 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडरेजिंग यह दिखाती है कि भारतीय IPO बाजार फिलहाल काफी मजबूत बना हुआ है। (5 Upcoming IPOs in movember)
शिक्षा, ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मा जैसे सेक्टरों में नई लिस्टिंग निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन और ग्रोथ दोनों के मौके दे सकती हैं।
क्या आपको पता है फोन चार्ज करने का सही तरीका?



