
Ceasefire
शांति की बात करते-करते, पीछे से खंजर घोंप देना… यही है पाकिस्तान की असली पहचान। शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान ने एक साथ यह घोषणा की, कि दोनों देश सीमा पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमत हो गए हैं (India-Pak ceasefire)। लेकिन इसी ऐलान के चंद घंटे बाद श्रीनगर, उधमपुर और राजौरी में जो हुआ, उसने इस ‘शांति समझौते’ को एक क्रूर मजाक में बदल दिया।
शनिवार देर रात श्रीनगर में तेज धमाकों और सायरनों की आवाजें गूंज उठीं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, सीजफायर (ceasefire) का क्या हुआ? पूरे श्रीनगर में धमाके सुने जा रहे हैं!
इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूरी तरह और तत्काल सीजफायर (ceasefire) पर सहमति बन गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया, ‘यूएसए की मध्यस्थता में रात भर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ‘पूरी तरह और तुरंत’ संघर्ष विराम (ceasefire) के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों देशों ने समझदारी और कॉमनसेंस का परिचय दिया है। उन्हें बधाई!’
लेकिन ट्रंप के इस दावे के कुछ ही समय बाद भारत की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बयान जारी कर बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने (ceasefire) पर सहमति बनी है। हालांकि, भारत सरकार ने साफ किया कि संघर्ष विराम (ceasefire) का यह निर्णय दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का नतीजा है।
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक पोस्ट में स्पष्ट किया,
‘भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (ceasefire) का फैसला आपसी बातचीत के तहत हुआ है। इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है।’
लेकिन कुछ ही घंटों बाद जो हुआ, उसने यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान शांति की भाषा नहीं समझता – वह सिर्फ ‘मौका’ देखता है कि कब वार किया जाए।
यह भी पढ़ें : War : तब भी सिंदूर से हारा था पाकिस्तान
बाड़मेर में अलर्ट
राजस्थान के बाड़मेर जिले के जिला मजिस्ट्रेट ने शनिवार देर रात एक तत्काल चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि एयर रेड (हवाई हमला) की आशंका है, और जिले के सभी निवासियों से तत्काल ब्लैकआउट (लाइटें बंद करने) का पालन करने को कहा गया है।
https://uplive24news.blogspot.com/2025/05/blog-post_09.html
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की धोखा देने की फितरत पर ट्वीट किया कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।



