Mohsin Naqvi ran away with the trophy : एशिया कप दुबई (Asia Cup Final) में रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन फाइनल से ज्यादा चर्चा ट्रॉफी विवाद (Trophy Controversy) की रही।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुलासा किया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मंच से भाग गए (Mohsin Naqvi ran away with the trophy) और टीम इंडिया को खिताब हाथ में तक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : Mohsin Naqvi : ट्रॉफी लेकर भागे नकवी ने पाकिस्तान की और किरकिरी करा दी
मैच खत्म होने के बाद जैसे ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई, माहौल बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि नकवी अचानक ट्रॉफी उठाकर मंच से निकल गए (Mohsin Naqvi ran away with the trophy) और एक अधिकारी उसे बाद में हटा ले गया। भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर हैरानी साफ झलक रही थी। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया।
सूर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा – मैंने क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी ही न दी जाए। हमने लगातार अच्छे मैच खेले और खिताब जीता। मुझे लगता है हम इसके हकदार थे।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी असली ट्रॉफी मेरे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं। यही पल मेरी यादों में हमेशा रहेंगे।
बाद में उन्होंने X (Twitter) पर भी लिखा – जब खेल खत्म होता है, तो सिर्फ चैंपियन याद रखे जाते हैं, ट्रॉफी की तस्वीर नहीं।
यह भी पढ़ें : Reality of Pakistan boycott threat : क्या-क्या ड्रामा हुआ PCB में, अब हुआ खुलासा
बीसीसीआई की कड़ी प्रतिक्रिया
बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना (Mohsin Naqvi ran away with the trophy) को अभूतपूर्व और अस्वीकार्य बताया और साफ किया कि बोर्ड नकवी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करेगा।
क्रिकेट खेलकर पीठ में छुरा घोंपता है पाकिस्तान



