
OTT web series new seasons : बीते कुछ वर्षों में भारतीय दर्शकों की आदतें तेजी से बदली हैं। कभी शुक्रवार को फिल्म रिलीज का इंतजार करने वाला दर्शक अब मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर नई वेब सीरीज खोजता नजर आता है।
सिनेमाघरों से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स को मिल रही तरजीह की सबसे बड़ी वजह है नई कहानियां, दमदार किरदार और कंटेंट की आजादी। यही कारण है कि OTT की दुनिया में सिर्फ नई सीरीज ही नहीं, बल्कि पुराने हिट शोज के नए सीजन भी दर्शकों की उम्मीदों का केंद्र बने हुए हैं।
साल 2026 भी इस ट्रेंड से अछूता नहीं रहने वाला। बीते सालों की तरह इस बार भी कई चर्चित और दर्शकों की फेवरेट वेब सीरीज नए सीजन के साथ वापसी करने जा रही हैं। ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’, ‘अनदेखी’ और ‘कोहरा’ जैसे नाम पहले से ही OTT दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर चुके हैं (OTT web series new seasons)।
यह भी पढ़ें : Worlds 10 oldest religions : सनातन या यहूदी, दुनिया के सबसे पुराने धर्म कौन हैं?
2026 की शुरुआत से ही नए सीजन की दस्तक (OTT web series new seasons)
नए साल में पुराने हिट शोज के नए सीजन का सिलसिला SonyLIV के चर्चित शो ‘फ्रीडम एट मिडनाइट 2’ से शुरू हो चुका है। देश के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज को पहले सीजन में जबरदस्त सराहना मिली थी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह सीरीज इतिहास और भावनाओं का ऐसा मेल थी, जिसने दर्शकों को बांधे रखा। दूसरे सीजन को भी इसी वजह से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
SonyLIV पर ही रियलिटी शोज ‘शार्क टैंक इंडिया’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के नए सीजन पहले ही आ चुके हैं। लेकिन दर्शकों की असली निगाहें अब प्लेटफॉर्म की दो सबसे पॉपुलर वेब सीरीज—‘अनदेखी सीजन 4’ और ‘गुल्लक सीजन 5’ पर टिकी हुई हैं। ‘अनदेखी’ जहां अपने क्राइम और पॉलिटिकल ड्रामा के लिए जानी जाती है, वहीं ‘गुल्लक’ मिडिल क्लास परिवार की छोटी-छोटी बातों को दिल से जोड़ने वाली सीरीज बन चुकी है (OTT web series new seasons)।
‘पंचायत 5’ से फिर लौटेगा फुलेरा गांव
OTT की बात हो और ‘पंचायत’ का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। Prime Video पर आने वाली यह सीरीज देसी दर्शकों की ऑल-टाइम फेवरेट बन चुकी है। फुलेरा गांव, सचिव जी, प्रधान जी और विकास – ये किरदार अब घर-घर में पहचाने जाते हैं। साल 2026 में ‘पंचायत सीजन 5’ एक बार फिर हंसी, राजनीति और गांव की सादगी के साथ दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में है (OTT web series new seasons)।
वहीं Amazon MX Player पर रणवीर शौरी और विनीत कुमार सिंह स्टारर ‘बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ भी आने वाला है। पहले सीजन में इस शो ने अपने देसी अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस से अच्छी पकड़ बनाई थी (OTT web series new seasons)।
Netflix पर भी सीक्वल्स की लंबी कतार
Netflix भी 2026 में नए सीजन की रेस में पीछे नहीं है। बरुण सोबती और सुविंदर विकी की चर्चित क्राइम ड्रामा ‘कोहरा सीजन 2’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।
इसके अलावा जीनत अमान, भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, डीनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारों से सजी ‘द रॉयल्स सीजन 2’ भी पाइपलाइन में है। वहीं कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली ‘सिंगल पापा सीजन 2’ का ऐलान भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है (OTT web series new seasons)।
2025 में भी रहा सीक्वल्स का दबदबा
अगर 2025 की बात करें, तो वह साल भी OTT के लिए नए सीजन के नाम रहा। JioHotstar पर केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’, काजोल की ‘द ट्रायल सीजन 2’ और पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं। SonyLIV पर हुमा कुरैशी की ‘महारानी सीजन 4’ ने अपनी राजनीतिक कहानी से दर्शकों को बांधे रखा।
Netflix पर ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’, ‘राणा नायडू सीजन 2’ और ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ जैसे सीक्वल्स चर्चा में रहे। वहीं Prime Video पर ‘पाताल लोक सीजन 2’, ‘पंचायत सीजन 4’, ‘फैमिली मैन सीजन 3’ और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ ने प्लेटफॉर्म की पकड़ और मजबूत की। MX Player पर भी ‘एक बदनाम आश्रम’ और ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा 2’ ने अच्छा शोर मचाया।
यही ट्रेंड इस साल (OTT web series new seasons) भी जारी रहने की उम्मीद है।
SIP को समझने में आप भी तो नहीं चूक गए?



