

Varanasi brick manufacturers association
ईंट भट्ठा उद्योग से जुड़े व्यापारियों के हितों की रक्षा और प्रशासनिक दबाव के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए ‘ईंट निर्माता संघ वाराणसी मंडल’ का गठन किया गया। रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से संघ की नई कमेटी का गठन हुआ। इसमें हरिशंकर सिंह मुन्ना को अध्यक्ष, सत्येंद्र यादव सत्या को महामंत्री और घनश्याम सिंह यादव को मंत्री बनाया गया।
Breaking : पाकिस्तान में चलती ट्रेन पर गोलाबारी, विद्रोहियों के कब्जे में सैकड़ों यात्री
संघ की कार्यकारिणी समिति (Varanasi brick manufacturers association)
संघ की नई कार्यकारिणी में लालजी यादव और सुरेश यादव को उपाध्यक्ष, अमित कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, हेमंत कुमार सिंह को सचिव, संजय सिंह बंगाली एडवोकेट को महामंत्री और अरविंद सिंह एवं अनिल पटेल को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : नीचे शिवलिंग और ऊपर चलते लोग, देखा है कहीं?
वहीं, संरक्षक मंडल में श्याम प्रताप सिंह और आलोक पांडेय को शामिल किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ज्ञानचंद्र तिवारी, बाबू सिंह, नंदलाल जायसवाल, प्रवीण कुमार सिंह, अजीत सिंह सहित कुल 55 सदस्य बनाए गए हैं।
संघ के नवगठित पदाधिकारियों का स्वागत ईंट भट्ठा संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण कर किया और उनके कार्यकाल की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

प्रशासनिक रवैये के खिलाफ ईंट भट्ठा संचालकों की हुंकार
ईंट भट्ठा उद्योग से जुड़े व्यापारियों की प्रशासनिक उत्पीड़न को लेकर नाराजगी रविवार को संदहा स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में देखने को मिली। संचालकों का आरोप है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस द्वारा भट्ठों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए हैं।
नाराज भट्ठा संचालकों ने भट्ठा संघ की तरफ से कोई सहयोग न मिलने पर नए संगठन ‘ईंट निर्माता संघ वाराणसी मंडल’ (Varanasi brick manufacturers association) का गठन कर आगे की रणनीति के लिए हुंकार भरी।
यह भी पढ़ें : काशी में भी गुरु गोरक्षनाथ का मंदिर, पर दर्शन आसान नहीं
संगठन (Varanasi brick manufacturers association) के प्रमुख मुद्दे:
अनुचित प्रशासनिक हस्तक्षेप : भट्ठा संचालकों का कहना है कि जीएसटी, जिला पंचायत और खनन कर चुकाने के बावजूद पुलिस द्वारा बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है।
आर्थिक बोझ : प्रदेश सरकार द्वारा लागू नए कर और नीतियों से भट्ठा व्यवसायियों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उन पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है।
शोषण का आरोप : भट्ठा संचालकों का आरोप है कि पुलिस मनमाने ढंग से परेशान कर रही है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) से मिलेंगे भट्ठा संचालक
बैठक में निर्णय लिया गया कि ईंट निर्माता संघ (Varanasi brick manufacturers association) का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात करेगा और समस्याओं के समाधान की मांग करेगा।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी का सच क्या है?
बैठक में हरिशंकर सिंह, श्यामप्रताप सिंह, रामलाल पटेल, लालजी यादव, अजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, मनोज जायसवाल, संजय कुमार सिंह, विपिन सिंह, ज्ञानचंद्र तिवारी, अभिषेक दुबे, प्रवीण सिंह, मंजू यादव, राजेश सिंह, पियाजु पांडेय, घनश्याम सिंह यादव, हरिओम सिंह, मृत्युंजय राय समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।