
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बिहार की जनता से एक बार फिर एनडीए (NDA) उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की (Nitish Kumar Video Message)।
साथ ही उन्होंने राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर वंशवाद की राजनीति को लेकर करारा प्रहार किया। नीतीश ने कहा, ‘हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, हमने बिहार के हर वर्ग के लिए काम किया है।’
अपने संदेश की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने 2005 से लगातार जदयू (JDU) और एनडीए गठबंधन को समर्थन दिया।
नीतीश ने वीडियो संदेश (Nitish Kumar Video Message) में कहा, ‘मेरे प्यारे बिहारवासियों, आपने हमें 2005 से सेवा करने का मौका दिया। उस समय बिहार की स्थिति बहुत खराब थी, जिसे देख कर किसी भी बिहारी को शर्म महसूस होती थी। लेकिन हमने दिन-रात ईमानदारी से काम किया और बिहार की तस्वीर बदल दी।’
नीतीश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार के कामों का जिक्र किया।
अपने वीडियो संदेश (Nitish Kumar Video Message) में नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था, जबकि उनकी सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।
नीतीश ने कहा, ‘आज महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार और बच्चों के लिए हर जिम्मेदारी निभा रही हैं। हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है – चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, अगड़ा हो या पिछड़ा, दलित हो या महादलित।’
नीतीश ने यह भी कहा कि अब ‘बिहारी होना’ शर्म नहीं, बल्कि गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें : PK factor in Bihar elections : बिहार चुनाव में उतरे पीके पर क्यों है उत्तराखंड की नजर?
लालू यादव पर वंशवाद का तंज
नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू यादव परिवार पर तीखा हमला बोला (Nitish Kumar Video Message)। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं। हमने हमेशा जनता को परिवार माना और उनके लिए काम किया।’
यह बयान सीधे-सीधे लालू यादव और उनके बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप पर राजनीतिक तंज के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने जनता से अपील की (Nitish Kumar Video Message), ‘इस बार भी एनडीए के उम्मीदवारों को जिताइए। हमें एक और मौका दीजिए ताकि हम बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कर सकें।’
उन्होंने मतदाताओं से 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।



