
Reliance Jio Google Partnership : भारत की डिजिटल दुनिया में आज एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और गूगल (Google) ने मिलकर देश में Artificial Intelligence (AI) की पहुंच और उपयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को अब मिलेगा 18 महीनों के लिए Google AI Pro का मुफ्त एक्सेस, जिसकी कीमत लगभग 35,100 रुपये प्रति यूजर है।
यह घोषणा रिलायंस और गूगल की उस साझा दृष्टि (Reliance Jio Google Partnership) को आगे बढ़ाती है, जिसका उद्देश्य है – AI for All, यानी हर भारतीय तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति पहुंचाना।
यह भी पढ़ें : Computers from the human brain : दिमाग की कोशिकाओं से तैयार कर रहे कंप्यूटर
क्या मिलेगा जियो यूजर्स को इस ऑफर में?
इस ऑफर के तहत जियो के चयनित यूजर्स को गूगल की कुछ सबसे उन्नत AI सेवाओं और टूल्स का एक्सेस मिलेगा, जो अब तक सिर्फ प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध थे (Reliance Jio Google Partnership)।
- जियो यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro का एक्सेस मिलेगा, जो दुनिया के सबसे स्मार्ट AI चैट मॉडल्स में से एक है।
- Nano Banana और Veo 3.1 – इन उन्नत मॉडलों की मदद से यूजर्स बेहतर इमेज और वीडियो जनरेशन कर सकेंगे।
- Notebook LM – छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए अध्ययन और रिसर्च का बढ़ा हुआ एक्सेस।
- 2 TB Cloud Storage, इससे डेटा सुरक्षित रहेगा और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम आसान होगा।
यह सुविधा पहले 18 से 25 वर्ष के युवाओं के लिए शुरू की जाएगी, और बाद में इसे सभी जियो यूजर्स तक विस्तार दिया जाएगा। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास Jio 5G Unlimited Plans होंगे।
रिलायंस–गूगल साझेदारी (Reliance Jio Google Partnership) का मकसद
रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल मिलकर जियो यूजर्स के लिए यह खास AI सुविधा लेकर आए हैं। इसका लक्ष्य है हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को AI से जोड़ना, ताकि देश AI सक्षम ही नहीं, बल्कि AI समर्थ बने।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि 1.45 अरब भारतीयों तक AI सेवाएं पहुंचें। गूगल जैसे दीर्घकालिक साझेदारों (Reliance Jio Google Partnership) के साथ मिलकर हम भारत को ऐसा देश बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक और संस्था AI का उपयोग कर आगे बढ़ सके।’
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इस सहयोग पर कहा, ‘रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को साकार करने में एक अहम साझेदार (Reliance Jio Google Partnership) रहा है। अब हम इस साझेदारी को AI के युग में ले जा रहे हैं। यह पहल गूगल के अत्याधुनिक AI टूल्स को भारत के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचाएगी।’
रिलायंस और गूगल अब भारत में Tensor Processing Units (TPUs) जैसे उन्नत AI हार्डवेयर तक कंपनियों की पहुंच बढ़ाने जा रहे हैं। इससे भारतीय उद्योगों को बड़े और जटिल AI मॉडल्स विकसित करने में मदद मिलेगी।
रिलायंस इंटेलिजेंस को अब Google Cloud का रणनीतिक साझेदार बताया गया है। इसका मतलब है कि भारत की कंपनियां अब Gemini Enterprise जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपने कर्मचारियों के लिए AI एजेंट्स बना सकेंगी, जो ऑफिस और इंडस्ट्री के रोजमर्रा के कामों में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें : ChatGPT ने आत्महत्या पर बात की थी, OpenAI ला रहा नए फीचर्स
जियो यूजर्स के लिए क्या होगी शर्तें
- शुरुआत में केवल 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले यूज़र्स को इस ऑफ़र का लाभ मिलेगा।
- धीरे-धीरे इसे सभी Jio 5G Unlimited Plan वाले ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
- हर यूजर को Google AI Pro Plan का फ्री एक्सेस 18 महीनों के लिए दिया जाएगा।
यह साझेदारी (Reliance Jio Google Partnership) केवल एक टेक्नोलॉजी डील नहीं, बल्कि भारत में एक AI क्रांति की शुरुआत है। गूगल के अत्याधुनिक AI मॉडल्स और रिलायंस के विशाल यूज़र बेस के साथ, आने वाले वर्षों में भारत दुनिया के सबसे बड़े AI इनोवेशन हब्स में से एक बन सकता है।



