

एशिया कप के सुपर फोर में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। मैदान पर कुछ जुबानी जंग देखने को मिली, लेकिन असली विवाद मैदान से ज्यादा पाकिस्तान के टीवी चैनल्स (Pakistan TV Show Controversy) पर देखने को मिला।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के एक टीवी शो के दौरान होस्ट ने चौंकाने वाला सवाल पूछा – स अगर लड़के यहां से जान मारें तो क्या हम जीत सकते हैं?
इस पर एक पैनलिस्ट ने हंसते हुए जवाब दिया – मेरे ख्याल में या तो ये कर दें या कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें, इधर मैच ही खत्म करो क्योंकि कन्फर्म है हम हारेंगे। (Pakistan TV Show Controversy)
क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम में हिंसा की ऐसी बात सुनकर फैन्स ने इसे Disgraceful और Shameful बताया। शो में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली और कामरान अकमल (Basit Ali, Kamran Akmal) भी मौजूद थे, जिससे मामला और गंभीर हो गया। (Pakistan TV Show Controversy)
मैदान पर भारत की जीत
मैदान में टीम इंडिया (Team India) ने पूरी तरह दबदबा बनाया। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 39 गेंदों पर 74 रन की धाकड़ पारी खेली और शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ 105 रनों की साझेदारी कर दी।
भारत ने 172 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत में भारत की शुरुआत इतनी आक्रामक रही कि पाकिस्तान के गेंदबाज हताश दिखे।
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश भी की, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अंपायरों ने माहौल संभाल लिया। (Pakistan TV Show Controversy)
यह भी पढ़ें : Pakistan drama in Asia Cup : माफी नहीं गलतफहमी, पाकिस्तान ने इस तरह बचाई अपनी इज्जत
राशिद लतीफ का गुस्सा
मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अपनी ही टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर (Pakistan Middle Order) ने बिना कोशिश किए मैच गंवा दिया।
उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान ने 37 गेंदों तक कोई चौका-छक्का नहीं लगाया। साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) और हुसैन तलत (Hussain Talat) की धीमी साझेदारी ने रफ्तार तोड़ दी। मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) भी रन बनाने में संघर्ष करते दिखे।
राशिद लतीफ का कहना था कि अगर आप आउट भी होते तो कम से कम कोशिश तो करनी चाहिए थी।
कप्तान सलमान अली आगा की सफाई
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने हार के बाद कहा कि उनकी टीम 10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन 10–15 रन कम रह गए। उन्होंने माना कि भारतीय टीम पावरप्ले (Powerplay) में मैच निकाल ले गई।
Boycott India Pakistan cricket match : क्या क्रिकेट खेलने से पाकिस्तान आतंकवाद भूल जाएगा?



