
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass लॉन्च कर दिया है। यह खास स्कीम उन लोगों के लिए है जो अक्सर नेशनल हाईवे (National Highway) और एक्सप्रेसवे (Expressway) पर यात्रा करते हैं।
क्या है FASTag Annual Pass?
इस पास के जरिए प्राइवेट गाड़ियां – जैसे कार, जीप और वैन अब सालाना 3,000 रुपये देकर 200 टोल-फ्री (Toll-Free Crossings) क्रॉसिंग कर पाएंगी। यह सुविधा या तो 200 ट्रिप्स तक या 12 महीने तक, जो भी पहले पूरा हो, उतने समय तक मान्य रहेगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल व्हीकल्स के लिए है – यानी कि टैक्सी, कमर्शियल गाड़ियां, बसें, स्टेट हाईवे टोल और पार्किंग में यह पास लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Grok : अब AI से भिड़े मस्क, ग्रोक पर क्यों लगाई पाबंदी?
पास की कीमत और नियम (FASTag Annual Pass Price)
- शुल्क : 3,000 रुपये प्रति गाड़ी
- यह पास व्हीकल-स्पेसिफिक है और ट्रांसफरेबल नहीं है।
- गाड़ी बदलने या बेचने पर FASTag Annual Pass ऑटोमैटिकली रद्द हो जाएगा।
- अगर पास का गलत इस्तेमाल हुआ तो तुरंत डीएक्टिवेट हो जाएगा।
- एक गाड़ी पर सिर्फ एक ही पास मिलेगा।
कितना फायदेमंद है FASTag Annual Pass?
आमतौर पर भारत में नेशनल हाईवे का टोल 70 से 100 रुपये प्रति ट्रिप होता है। कई जगह तो इससे भी ज्यादा है। ऐसे में 3,000 रुपये का यह वार्षिक पास (FASTag Annual Pass) औसतन 15 से 20 रुपये प्रति ट्रिप का पड़ता है। यानी सालभर में रेगुलर हाईवे ट्रैवलर्स के लिए यह पास बड़ी बचत करा सकता है।
साथ ही, बार-बार FASTag Recharge कराने की झंझट भी खत्म हो जाएगी और लो बैलेंस के कारण ब्लैकलिस्ट होने की टेंशन भी नहीं रहेगी।
कैसे मिलेगा FASTag Annual Pass?
- इस पास के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है।
- Rajmarg Yatra App (Android/iOS) या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- FASTag-लिंक्ड अकाउंट से लॉगिन करें।
- जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें : गाड़ी की RC, वैध KYC डॉक्युमेंट्स
- 3,000 रुपये की पेमेंट करें (UPI, कार्ड, नेट बैंकिंग से)।
- पेमेंट और वेरिफिकेशन के दो घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा।
- एक्टिवेशन कन्फर्म होने पर यूजर को SMS अलर्ट मिलेगा।
FASTag Annual Pass कहां मान्य है और कहां नहीं?
यह पास सभी NHAI और MoRTH के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर मान्य होगा।
यहां FASTag Annual Pass नहीं चलेगा – स्टेट हाईवे (State Highway), सिटी टोल रोड (City Toll Road) और प्राइवेट एक्सप्रेसवे, पार्किंग लॉट्स।
इन जगहों पर सामान्य FASTag बैलेंस से ही भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें : Income Tax Bill 2025 : जानिए टैक्स स्लैब और पेंशन में क्या हुआ बदलाव
पास खत्म होने पर क्या होगा?
- पास की वैधता या तो 200 ट्रिप्स पूरी होने तक रहेगी या फिर 12 महीने तक।
- इसके बाद अकाउंट अपने-आप नॉर्मल FASTag मोड पर लौट आएगा।
- कोई ऑटो-रिन्यूअल नहीं होगा, हर साल दोबारा आवेदन करना होगा।
शिकायत या मदद के लिए
अगर किसी यूजर को पास (FASTag Annual Pass) से जुड़ी समस्या आती है, तो वह FASTag Helpline – 1033 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा जानकारी Rajmarg Yatra App, IHMCL और NHAI वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
https://uplive24news.blogspot.com/2025/07/best%20electric%20scooters%20under%201%20lakh%20india.html



