

सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ की तारीख (Viral message on Prayagraj Mahakumbh) बढ़ाए जाने के बारे में तेजी से अफवाह फैल रही है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन ने मेले को मार्च तक बढ़ा दिया है। प्रयागराज (Prayagraj) के डीएम रवींद्र मांदड़ ने इसे अफवाह बताया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नितांत अफवाह है। महाकुंभ मेले का शेड्यूल मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है। पहले से तय रहता है कि मेला कब शुरू होगा और कब तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा। तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कुंभ में जब हिंदुओं का धर्म बदलने की साजिश हुई
प्रयागराज डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मेले में अब जितने भी दिन बचे हैं, उस दौरान के लिए ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं जिससे लोग आसानी से संगम स्नान कर सकें। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं के वापस लौटने के बारे में भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट हमारी प्राथमिकता है। प्रयागराज के आम जनजीवन को प्रभावित किए बिना श्रद्धालुओं के आवागमन का इंतजाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : तो कुंभ देश की राजधानी में हो रहा होता
भीड़ बढ़ने के कारण बंद हुआ प्रयाग संगम स्टेशन
रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने को लेकर डीएम ने कहा कि कोई रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है। यह कोरी अफवाह है। उन्होंने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन (Prayag Sangam Station) पीक डेज पर पहले भी बंद किया जाता था। यह स्टेशन मेला स्थल से सटा हुआ है। यहां ज्यादा भीड़ न जुटे, इसलिए फिलहाल इसे बंद किया गया है।
इसके अलावा दूसरे सभी रेलवे स्टेशन चालू हैं और वहां से श्रद्धालु आ-जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार और जिला प्रशासन के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटी है। CBSE और ICSE बोर्ड ने निर्णय भी लिया है कि यदि किसी स्टूडेंट की परीक्षा छूटती है, तो उसे एक मौका और दिया जाएगा।