

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र (Lohata Police Station) में रिंग रोड फेज-2 (Varanasi Ring Road) पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेवशीपुर गांव के पास बालू लदे एक ट्रक ने आगे चल रहे सरिया लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बालू लदे ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुवार सुबह राजातालाब (Rajatalab) की ओर से सरिया लदा एक ट्रक हरहुआ (Harahua) की दिशा में जा रहा था। उसके पीछे बालू से भरा दूसरा ट्रक चल रहा था। जब ये ट्रक खेवशीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने सामने वाले ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ड्राइवर उसी में फंस गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : काशी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा आरती 15 फरवरी तक स्थगित
24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा
इससे पहले, बुधवार सुबह भी लोहता थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 में लोहरापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। वरुणा नदी पुल (Varuna River) के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे पति, जो हेलमेट पहने हुए थे, इस हादसे में सुरक्षित बच गए।
यह भी पढ़ें : काशी में भी गुरु गोरक्षनाथ का मंदिर, पर दर्शन आसान नहीं
मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) के चुनार थाना क्षेत्र (Chunar Police Station) निवासी राजेंद्र गुप्ता (50) अपनी पत्नी मुन्नी गुप्ता (47) को बाइक पर बैठाकर राजातालाब से हरहुआ की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे लोहरापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने महिला के सिर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बनारस घूमने का प्लान बना रहे? यह लिस्ट देख लीजिए