

बॉलीवुड के लिए साल 2024 कोई बहुत खास नहीं रहा। अगर ‘स्त्री 2’ और ‘सिंघम अगेन’ का सहारा नहीं मिला होता, तो हालत और पतली होती। हिंदी फिल्मों का कलेक्शन गिर गया है और कई बड़ी सितारा फिल्में भी कोई कमाल करने से चूक गईं।
बॉलीवुड का ट्रेंड देखें तो यहां वैसे भी सीक्वल को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है। इसकी वजह होती है दर्शकों का पहले से चला आ रहा जुड़ाव। अब सिंघम को ही ले लीजिए, यह कैरेक्टर लोगों के लिए नया नहीं है। सिंघम के साथ सिने प्रेमियों को पुराना नाता लगता है। यही रिश्ता उन्हें सिनेमाघरों में खींच ले आता है।
‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। इन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉलीवुड को एक नया जोश भी दिया। सीक्वल्स ने साबित किया कि सफल कहानियों को आगे बढ़ाना दर्शकों को पसंद आता है और यह एक भरोसेमंद फॉर्मूला बन चुका है।
यही वजह है कि 2025 में आपको यह ट्रेंड बढ़ता हुआ दिखेगा। सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों की बाढ़ मिलेगी आपको इस साल। ‘रेड 2’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वॉर 2’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ये फिल्में न सिर्फ पुराने पसंदीदा किरदारों को वापस लाएंगी, बल्कि नई कहानियों और मजेदार ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी करेंगी।
यह भी पढ़ें : क्या ‘पुष्पा’ के आगे झुक जाएगा बॉलीवुड?
इस साल की फिल्मों का शेड्यूल खास है, जिसमें रोमांच, हास्य, एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। आइए एक नजर डालते हैं इस साल की बड़ी रिलीज पर :
रेड 2 (Raid 2)
2018 की फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन ने शानदार काम किया था। 1980 के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म में उन्होंने आयकर अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो एक दबंग नेता के खिलाफ छापा मारता है। ‘रेड 2’ में वह और भी गहरे भ्रष्टाचार से लड़ते नजर आएंगे। सौरभ शुक्ला की वापसी होगी और रितेश देशमुख नए विलेन के तौर पर दिखेंगे।
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
जॉली एलएलबी ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में अदालतों और उनमें लड़े जाने वाले मुकदमों की रूपरेखा दर्शकों के सामने खींची है। इसके पहले दो पार्ट में हमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार देखने को मिले थे। ‘जॉली एलएलबी 3’ में इन दोनों सितारों की वापसी होगी। दोनों फिर से वकीलों की भूमिका में नजर आएंगे। इस बार फिल्म एक और बड़ी और दिलचस्प कानूनी लड़ाई दिखाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या ‘पुष्पा’ के आगे झुक जाएगा बॉलीवुड?
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
हाउसफुल सीरीज की मस्ती भरी कॉमेडी और बड़े कलाकार फिर लौट रहे हैं। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान समेत कई सितारे इसमें शामिल हैं।
वॉर 2 (War 2)
‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर को खलनायक के रूप में पेश किया गया है, और इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को दी गई है। इसका पहला पार्ट 2019 में आया था। उसमें रितिक रोशन और टाइगर श्राफ (Hrithik Roshan and Tiger Shroff) की जोड़ी खूब पसंद की गई थी।
अल्फा (Alpha)
‘अल्फा’ में पहली बार आलिया भट्ट और शर्वरी मुख्य भूमिका में महिला जासूसों के रूप में नजर आएंगी। जासूस फिल्मों की कड़ी में ‘अल्फा’ का इंतजार लंबे अरसे से है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड को अपने डायलॉग से ही जिंदा कर देगा Badass Ravikumar
वेलकम टू द जंगल (Welcome to the jungle)
वेलकम सीरीज की हास्यास्पद कॉमेडी और मस्ती इस बार और भी मजेदार होने वाली है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल समेत कई बड़े सितारे इसका हिस्सा हैं।
कुल मिलाकर, 2025 बॉलीवुड के लिए सीक्वल और फ्रेंचाइजी का साल बनने वाला है। फिल्म इंडस्ट्री यही उम्मीद कर रही है कि अभी तक फ्रेंचाइजी और सीक्वल्स को दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिलता रहा है, आगे भी मिलता रहे।
यह भी पढ़ें : फिल्मों में क्या चल पड़ा है प्रीक्वल, स्पिनऑफ, यूनिवर्स?