
पुष्पा कभी झुकता नहीं। बॉक्स ऑफिस पर उसने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है। एक नायक जिसका किरदार थोड़ा उलझा हुआ है, बिल्कुल उसकी चाल की तरह, जो दिखने में भी आकर्षक नहीं और फिल्म के दूसरे हिस्से में तो और भी कौतुक भेष में नजर आता है, उसने अपने सामने सभी को झुका दिया। क्या उसके आगे बॉलीवुड भी झुक जाएगा?
यह सवाल पूछते काफी वक्त हो गया। दक्षिण भारतीय फिल्मों ने जिस तरह से दबदबा कायम किया है, उससे लगने लगा है कि पुष्पा, कंतारा और बाहुबली जैसों के सामने पठान, टाइगर या सिंघम ज्यादा टिक नहीं पाएंगे। कहानी हो, किरदार या फिर अभिनय- दक्षिण हर मायने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से आगे जाता दिख रहा है।
पहले नजर आंकड़ों पर डाल लीजिए (Box Office records)
2024 ने बॉलीवुड को जितना झटका दिया है, उसकी उम्मीद बहुतों को नहीं थी। 2023 में बॉलीवुड (Bollywood news) की चार फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार किया था- ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’, लेकिन 2024 में ऐसी केवल एक फिल्म रही ‘स्त्री 2’।
यह भी पढ़ें : अब सीक्वल के भरोसे पार होगी बॉलीवुड की नैया
बीते साल की शुरुआत ‘फाइटर’ से हुई थी, जो उम्मीदों से कहीं कम सफल रही। इसके बाद का पूरा बरस करीब ऐसा ही बीता, जहां बॉलीवुड की उम्मीदें ढेर होती रहीं। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखाई दिया।
विभिन्न रिपोर्ट्स को पढ़कर हमने आपके लिए कुछ आंकड़े जुटाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि 2023 में भारतीय सिनेमा ने कुल कमाई की थी 13,161 करोड़ रुपये। 2024 में कमाई हुई 10,754 करोड़ रुपये यानी इसमें 18.4 फीसदी की गिरावट आ गई।
हिंदी सिनेमा की बात करें तो 2023 में उसने पहली बार 5000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, लेकिन 2024 में वह फिर से इसके भीतर ही सिमट गया। उसकी कमाई में करीब 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और आंकड़ा रहा लगभग 4534 करोड़ रुपये।
घरेलू कमाई में भी हिंदी सिनेमा की हिस्सेदारी घटी और 34% पर जाकर अटक गई, जबकि 2023 में यह 41 फीसदी थी। दूसरी ओर, तमिल सिनेमा ने अपना शेयर 15 से 18 प्रतिशत कर लिया।
टॉप 5 में केवल एक हिंदी फिल्म
बताने की जरूरत नहीं कि पिछले साल ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने कमाई के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। साल के आखिर तक फिल्म 18 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर नंबर वन पोजिशन पर थी। दूसरे नंबर पर 1200 करोड़ की कमाई वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ थी। तीसरे नंबर पर 874 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ (Stree 2) ने जगह बनाई। चौथे पर तमिल सिनेमा की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ रही। इसकी कमाई थी 450 करोड़ रुपये ज्यादा। पांचवें पर तेलगू की ‘देवारा : पार्ट 1’ ने चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर कब्जा जमाया।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड को अपने डायलॉग से ही जिंदा कर देगा Badass Ravikumar
बॉलीवुड की चिंता, बड़े नाम भी पिट रहे
पहले बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्मों के बारे में यह देखा जाता था कि वह कितनी बड़ी हिट होती है, लेकिन अब सीन बदल चुका है। बड़े नाम भी सफलता की गारंटी नहीं रहे। अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान जैसे सितारों की फिल्मों भी पिट रही हैं।
बॉलीवुड से इस होते मोहभंग के पीछे एक्सपर्ट कई वजह बताते हैं। इसमें सबसे बड़ा कारण है क्रिएटिविटी और कहानी का अभाव। बॉलीवुड में लगता है कि पुरानी कहानियों को ही जबरदस्ती नया बनाकर पेश किया जा रहा है। रीमेक और सिक्वल के भरोसे पूरी इंडस्ट्री चल रही है। दक्षिण में जैसे ही कुछ हिट होता है, हिंदी सिनेमा उसकी नकल करने में जुट जाता है।
कहानी के स्तर पर बॉलीवुड में ताजगी नहीं दिखती। ‘कंतारा’ (Kantara) या ‘ब्रह्मयुगम’ जैसी कहानियां दर्शकों को दक्षिण में ही दिखती हैं। इसी तरह से अभिनय की बात करें तो ‘सिंघम’ के किरदार पर अजय देवगन का स्टारडम हावी है, सलमान खान अपनी किसी फिल्म में उस किरदार जैसे लगते ही नहीं, वह हमेशा सुपरस्टार बने नजर आते हैं। दूसरी ओर अगर दक्षिण को देखा जाए, तो वहां अभिनेता के ऊपर उसका निभाया किरदार होता है।
यह भी पढ़ें : प्रेमचंद की फिल्म से डर गए थे अंग्रेज
इधर कुछ सालों में लोगों का लगाव दक्षिण सिनेमा से इसलिए भी बढ़ा, क्योंकि वहां भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखती है। रजनीकांत या ममूटी या मोहनलाल असल जीवन ही नहीं, पर्दे पर भी अपने पारंपरिक परिधान में दिख जाते हैं। वहां के मंदिर, पूजा, रीति-रिवाज- इन सभी को दिखाया जाता है फिल्मों में और कहानी इनके साथ आगे बढ़ती है। वहीं, हिंदी फिल्में अपनी जड़ों से कटी हुई लगती हैं। लगता है कि उनके किरदार किसी दूसरी ही दुनिया के हैं।
2025 में भी परेशानी से पीछा नहीं छूटने वाला (Upcoming big movies)
इस साल साउथ से कई बड़ी रिलीज लाइन में हैं। इनसे बॉलीवुड को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। कमल हासन और मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ (Thug Life), सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ (Coolie), मोहनलाल की ‘एमपुराण’ (Empuraan), यश की ‘टॉक्सिक’ (Toxic), ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा : चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1), ध्रुव की केडी : द डेविल (KD : The Devil) जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।
इनसे टक्कर में खड़ी होगी सलमान खान (Salman Khan) की ‘सिकंदर’, आमिर खान (Aamir new film) की ‘सितारे जमीं पर’ और शाहरुख खान की ‘किंग’। रितिक रोशन, रणबीर कपूर, सनी देओल, वरुण धवन, विकी कौशल और अक्षय कुमार की फिल्मों से भी काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें : फिल्मों में क्या चल पड़ा है प्रीक्वल, स्पिनऑफ, यूनिवर्स?