

लखनऊ को शुक्रवार को मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाईओवर का तोहफा मिला। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि लखनऊ को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। लखनऊ में एआई सिटी विकसित करने पर भी काम हो रहा है। इस दौरान योगी ने कुंभ को लेकर उठे उन विवादों पर भी जवाब दे दिया, जिनमें कहा गया था कि वह जमीन वक्फ की है।
यूपी के सीएम ने कहा कि प्रयागराज में कुंभस्थल (Prayagraj Mahakumbh) डिफेंस की भूमि है। जब भी कार्यक्रम होता है तो वह भूमि उपलब्ध करा दी जाती है। वहां अक्षयवट और पातालपुरी के दर्शन हो रहे हैं। 2019 में जहां श्रद्धालु पहुंच नहीं पाते थे, अब वहां भी जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कुंभ में जब हिंदुओं का धर्म बदलने की साजिश हुई
महाकुंभ के आयोजन पर हुए खर्चों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग अंगुली उठाते हैं कि प्रयागराज में पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए, उन्हें बता दूं कि केवल 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बाकि राशि प्रयागराज के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च की गई है।
नितिन गडकरी बोले, योगी ने रामराज्य स्थापित किया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा। महाकुंभ की वजह से जीडीपी में 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। योगी ने यूपी को सही दिशा दी है। उन्होंने यूपी में रामराज्य स्थापित किया है। यह देश बदल रहा है। सबसे अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश (UP news) बदल रहा है।
यह भी पढ़ें : तो कुंभ देश की राजधानी में हो रहा होता
मुझे पैसे नहीं, परमिशन चाहिए : नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि परिवहन मंत्री होने के नाते हमने ईंधन को भी बदल दिया है। अब इलेक्ट्रिक ट्रक आ रहे हैं। चावल की भूसी से सड़क बनाई गई है। किसान हाइड्रोजक उत्पादक बनने वाला है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इतनी ज्यादा मांग है कि लोग चार्जिंग सोर्स लगाने आ रहे हैं।
नितिन गडकरी ने बताया कि पहले लोग पूछते थे कि अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियां रास्ते में बंद पड़ जाएंगी तो क्या आप धक्का मारने आएंगे? अब स्थिति यह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में वेटिंग बढ़ गई है।
इस दौरान गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि उन्होंने योगी से कहा कि यूपी में हवा से चलने वाली बस शुरू करें। गडकरी ने कहा, मुझे पैसे नहीं, परमिशन चाहिए। अभी हमने नागपुर में फ्लैश बस का टेंडर जारी किया है। इसमें एग्जीक्यूटिव चेयर है, सामने टीवी है। इसका किराया डीजल बस की तुलना में 30 फीसदी कम होगा।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड में बैन होंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? फिर यह सफाई क्यों
‘देश में ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी’
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है। मैं 50 लाख करोड़ का काम कर चुका, लेकिन कभी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया है।
इस मौके पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि दुनिया के टॉप 10 शहरों में लखनऊ का नाम आ गया है। नितिन गडकरी ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की क्रांति ला दी है। यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने डेटा बताया कि 2004 से 2014 के बीच अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट पर 1.78 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं, 2014 से 2024 के बीच 28.52 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।
यह भी पढ़ें : काशी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा आरती 15 फरवरी तक स्थगित