

Champions Trophy 2025
वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर – चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में पांच स्पिनर्स को जगह दी गई है। जब ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण को टीम में शामिल किया गया, तो सभी हैरान रह गए।
किसी भी टीम में एक साथ पांच स्पिनर तो नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स को समझ नहीं आ रहा कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की क्या रणनीति है।
कुछ समय पहले तक भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने भी पांच स्पिनर्स पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हर हाल में प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं। इसके बाद दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर यानी जड्डू और अक्षर भी टीम में होंगे। दोनों ही अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। इसका मतलब कि दो स्पिनर बाहर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : आंकड़े साथ में, क्या टीम इंडिया बनेगी चैंपियन?
अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में अश्विन ने कहा कि अगर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम में लाना है, तो एक पेसर को बैठाना पड़ेगा। ऑलराउंडर ड्रॉप नहीं किए जा सकते। अश्विन ने यह भी कहा कि दुबई में गेंद के बहुत घूमने की उम्मीद लगाना शायद सही नहीं।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स को भी चिंता (Champions Trophy 2025)
भारतीय फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की चिंता समझ में आती है, लेकिन पाकिस्तान भी टेंशन में है। वहां के जाने-माने क्रिकेट एक्सपर्ट नोमान नियाज और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल के एक एपिसोड में यह सवाल उठाया है।
दोनों का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) को यशस्वी को मौका देना चाहिए था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला। दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के बाद यशस्वी को बैठना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी को बंद करने का मन बना लिया था ICC ने
क्या हर मैच में अलग स्पिनर
Champions Trophy 2025 : कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसी तरह से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जगह भी बनती है। दोनों के आने से बैटिंग को गहराई मिलती है।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy Final : यह लड़ाई है फैब फोर के योद्धाओं की
खास बात है कि बैटिंग ऑर्डर में दोनों किसी भी नंबर पर आ सकते हैं। दुबई की पिच पर, जहां गेंद स्किड करने की उम्मीद है, वहां अक्षर और जडेजा (Ravindra Jadeja, Axar Patel) विरोधी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
अब बचते हैं सुंदर और चक्रवर्ती। सुंदर भी ऑलराउंडर हैं, जबकि चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर हैं। एक अनुमान है कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग मुकाबलों में कर सकती है। चूंकि टीम को सारे मैच दुबई में खेलने हैं और अगर अगले स्टेज में पहुंचती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी वहीं होंगे, ऐसे में पांच स्पिनर सरप्राइज फैक्टर लेकर आएंगे। विपक्षी टीमों को सभी के लिए तैयारी करनी होगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Schedule : 22 मार्च से होगा आगाज, 25 मई को फाइनल
पिच स्लो हुई, तो भारत को फायदा (Champions Trophy 2025)
दुबई में ही ILT20 लीग हुई है। इसके बाद पिच को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy in Pakistan) के लिए तैयार करने को क्यूरेटर के पास केवल दो हफ्ते का समय मिला था। ऐसे में माना जा रहा है कि समय के साथ यह पिच स्लो होती जाएगी। अगर ऐसा होता है तो स्पिनर्स को फायदा मिलेगा।
ILT20 में कुल 15 मैच दुबई में खेले गए थे। इनमें से 14 डे-नाइट मुकाबले थे। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के मैच भी डे-नाइट होंगे। टी-20 लीग में पिच ने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स, दोनों को बराबर फायदा पहुंचाया था। हालांकि माना जा रहा है कि अब यह पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार हो सकती है।
यह भी पढ़ें : डीन जोंस ने रिस्ट बैंड उतरवाया था, एम्ब्रोस ने कंगारूओं को उतार कर रख दिया
250 बनाया तो जीतने की उम्मीद
दुबई में फुल मेंबर्स यानी टेस्ट प्लेइंग टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला जून 2019 में हुआ था। अगर 2018 से देखा जाए तो यहां बड़े स्कोर नहीं बनते। जीत का औसत स्कोर केवल 252 है। पहले खेलने वाली टीमों ने औसत 213 रन बनाए हैं। साफ है कि भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। (Champions Trophy 2025)