

Champions Trophy Final 2025
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपनी शुरुआत दावेदार के रूप में करने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद से उसे फेवरिट माना जा रहा है। कई एक्सपर्ट भारत के पक्ष में यह बात भी बता रहे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अनुभवी गेंदबाजों पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के बिना आएगी।
भारत और ICC इवेंट्स के बीच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से रोड़े अटकाए हैं। 2003 और 2023 का विश्व कप फाइनल हो या पिछली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) , कंगारूओं ने हर बार भारतीय सपनों को तोड़ा है। इस बार जब ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर लग रही है, तो कहा जा रहा है कि भारत के लिए अच्छा मौका है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी को बंद करने का मन बना लिया था ICC ने
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रेकॉर्ड (Champions Trophy Final 2025)
टीम इंडिया (Team India) दो बार, साल 2002 और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीत चुकी है। 2000 और 2017 में वह फाइनलिस्ट रही थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। पहली बार उसे न्यूजीलैंड ने हराया था, जबकि 2017 में पाकिस्तान ने मात दी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी के ओवरऑल रेकॉर्ड को देखा जाए, तो विनिंग पर्सेंटेज के मामले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) बाकियों से बहुत आगे है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने 29 मैच खेले। इसमें से 18 में जीत मिली और 8 में हार। तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला। जीत का प्रतिशत 62 रहा। दूसरे नंबर पर 56 प्रतिशत जीत के साथ इंग्लैंड है। उसने 25 मैचों में से 14 जीते और 11 हारे हैं। (Champions Trophy Final 2025)
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Schedule : 22 मार्च से होगा आगाज, 25 मई को फाइनल
श्रीलंका की टीम विनिंग पर्सेंटेज के मामले में तीसरे नंबर पर आती है। उसे 27 में से 14 मुकाबलों में जीत और 11 में हार मिली। दो का नतीजा नहीं आया और जीत का प्रतिशत रहा 52। वेस्टइंडीज ने 54, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 50-50 फीसदी मैच जीते हैं। पाकिस्तान (Pakistan cricket team) 48 और बांग्लादेश की टीम केवल 17 प्रतिशत मैच जीत सकी है।
रन बनाने में आगे भारतीय बल्लेबाज
(Champions Trophy Final 2025) बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो यहां भी टीम इंडिया आगे नजर आती है। भारतीय बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में 39 से ज्यादा की औसत से कुल 5815 रन बनाए हैं।
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, 5555 रन और 30 से जरा ज्यादा की औसत। श्रीलंका के खिलाड़ी भी कुल मिलाकर पांच हजार से अधिक रन बना चुके हैं, लेकिन उनका बैटिंग एवरेज 30 से कम है। श्रीलंका के नाम कुल 5452 रन हैं।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाजों ने 5175, न्यूजीलैंड ने 4828, ऑस्ट्रेलिया ने 4597 और वेस्टइंडीज ने 4489 रन स्कोर किए हैं। ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर किसी भी टीम का बल्लेबाजी औसत 31 के पार नहीं है। पाकिस्तान के बैटर्स ने 4203 रन बनाए और औसत रही केवल 26।
यह भी पढ़ें : जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से निकाला गया दाऊद
बाउंड्री मारने में भी भारतीय बल्लेबाजों का जवाब नहीं। भारत इकलौती टीम है, जिसने 600 से ज्यादा चौके मारे हैं। उसके नाम 601 चौके और 84 छक्के हैं। इंग्लैंड ने 508 चौके और 85 छक्के जड़े हैं। श्रीलंका की टीम ने 42, दक्षिण अफ्रीका ने 55 और ऑस्ट्रेलिया ने 50 छक्के लगाए हैं।
विकेट चटकाने में भी भारतीय आगे (Champions Trophy Final 2025)
भारत (Indian cricket team) की बल्लेबाजी को हमेशा से मजबूत माना जाता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे गेंदबाजों ने भी कमाल प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम सबसे ज्यादा 195 विकेट दर्ज हैं। श्रीलंका के बॉलर्स ने 175, न्यूजीलैंड ने 172, दक्षिण अफ्रीका ने 171, ऑस्ट्रेलिया ने 163, पाकिस्तान ने 161, इंग्लैंड ने 151, वेस्टइंडीज ने 147 और जिम्बॉब्वे के गेंदबाजों ने 48 विकेट चटकाए हैं। (Champions Trophy Final 2025)
यह भी पढ़ें : Champions Trophy Final : यह लड़ाई है फैब फोर के योद्धाओं की
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड में बैन होंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? फिर यह सफाई क्यों