

महाशिवरात्रि का पर्व वाराणसी (Varanasi News) में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं। खासतौर पर स्कूलों की पढ़ाई को लेकर बदलाव किया गया है, वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन व्यवस्था को भी नए सिरे से तैयार किया गया है।
वाराणसी में 25 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं
महाशिवरात्रि और प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों में 1 से 8 तक की कक्षाएं 25 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन रहेंगी।
बीएसए अरविंद कुमार पाठक के अनुसार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। 27 फरवरी से स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर बना रहे काशी टूर का प्लान, तो यह ध्यान रखें
काशी विश्वनाथ मंदिर में 32 घंटे तक होंगे दर्शन
26 फरवरी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन होगा। इस बार बाबा विश्वनाथ भक्तों को लगातार 32 घंटे तक दर्शन देंगे। मंदिर के बाहर 5 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग रही हैं, और दर्शन में घंटों का समय लग सकता है। इस बार वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शन की अनुमति नहीं है, जिससे सभी भक्तों को समान रूप से दर्शन करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बनारस घूमने का प्लान बना रहे? यह लिस्ट देख लीजिए
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
- कई स्थानों पर मेडिकल टीम तैनात की गई हैं, जिनमें ओआरएस, आवश्यक दवाएं और डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
- 55 जगह बैरिकेडिंग, 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कांस्टेबल और 300 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
- गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन लागू रहेगा।
महाकुंभ से लौटे नागा साधु भी करेंगे दर्शन
इस बार महाशिवरात्रि पर महाकुंभ से लौटे नागा संन्यासी और साधु-संत भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। साधु-संतों की एंट्री गेट नंबर 4 से होगी, और उनके प्रवेश के दौरान आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया जाएगा। सी गेट से गर्भगृह तक विशेष दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गई है, जिसके बाद उन्हें पश्चिमी गेट से अन्नपूर्णा मंदिर ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : काशी में भी गुरु गोरक्षनाथ का मंदिर, पर दर्शन आसान नहीं
महाशिवरात्रि 2025 वाराणसी यात्रा (Varanasi Tour) के लिए जरूरी बातें
- भीड़ को देखते हुए जल्द दर्शन की योजना बनाएं।
- VIP दर्शन की सुविधा बंद है, आम श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर ही दर्शन करना होगा।
- काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, पैदल यात्रा करनी होगी।
- मेडिकल कैंप और सहायता केंद्र की जानकारी पहले से ले लें।
- मंदिर परिसर में सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, माचिस, पेन, मोबाइल, फोन, खैनी, डिजिटल वॉच और कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस नहीं ले जा सकते।