

पाकिस्तान के लिए दो चीजें बवाल-ए-जान बन गई हैं- एटम बम और बाबर आजम। 1971 की हार के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा था, ‘हम घास की रोटी खाएंगे, लेकिन एटम बम बनाकर रहेंगे।’ आज की पीढ़ी कह रही है, ‘हम हार पर हार पाएंगे, पर बाबर को खिलाएंगे।’ कमाल है कि दोनों ही बातें सच हो रही हैं।
एटम बम ने पाकिस्तान (Pakistan) को सुरक्षित नहीं किया, बल्कि उसे खुशफहमी दे दी कि इस दुनिया में हम भी कुछ हैसियत रखते हैं। अपनी इस हैसियत को आजमाने के लिए वह कई बार कुछ उल्टा-सीधा बोल-कर जाता है। जैसे, याद कीजिए कि पिछले वाले प्रधानमंत्री यानी कप्तान साहब इमरान खान ने किस तरह अमेरिका को ललकार दिया था। गद्दी तो गई ही, इमरान खान अभी तक जेल से छूटे नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : स्पिनर्स के साथ इंडिया का सीक्रेट प्लान
एटम बम की चाहत ने पाकिस्तान की आवाम को वाकई घास की रोटी खिला दी। अब यही अंजाम हो रहा है दूसरे एटम बम बाबर आजम (Babar Azam) के चलते, जो अपनी ही टीम पर फूट रहा है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में, अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर ने जैसी पारी खेली है, उसे देख पाकिस्तानियों के मुंह अभी तक खुले हुए हैं।
बाबर को डिफेंड करते-करते घिस चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स समझ नहीं पा रहे कि क्या कहा जाए। बाबर ने कुछ बोलने लायक ही नहीं छोड़ा। वसीम अकरम जोक सुना रहे हैं, ‘एक आदमी की अपनी बीवी से लड़ाई हो गई। वह बहुत गुस्से में घर से बाहर निकला। दिमाग पर गुस्सा चढ़ा हुआ था और गुस्से में आदमी कुछ भी बोल जाता है, तो उसने कह दिया कि मुझे उठा लो। उसे उठा लिया गया। ऊपर पहुंच कर उसने कहा, मैंने तो मजाक किया था और आपने सीरियसली ले लिया।’
यह भी पढ़ें : Champions Trophy : जोश, जुनून और रोमांच, यही है भारत बनाम पाकिस्तान
अकरम (Wasim Akram) ने मैच के पहले कहा था कि बाबर को स्ट्राइक रेट की चिंता करने के बजाय आराम से खेलना चाहिए और बाकी बल्लेबाजा उसके इर्द-गिर्द खेलें। शायद बाबर आजम उस समय अकरम का ही शो देख रहे थे। उन्होंने उन लाइनों को अपने ग्लब्स पर लिख लिया और लगता है कि जब भी उनके बैट से गलती से कोई चौका लगता था, तो वह हथेली पलटकर उन लाइनों को देखते और फिर खुद से कहते, ‘आराम से बाबर, इतनी तेज खेलने की जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : आंकड़े साथ में, क्या टीम इंडिया बनेगी चैंपियन?
बाबर ने खुद पर बहुत कंट्रोल किया, लेकिन फिर भी 71.11 के स्ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 64 रन बना ही दिए। वह तो 60 के आसपास रहना चाहते थे, लेकिन पता नहीं कैसे नामुराद एक छक्का और 6 चौके लग गए। खैर, उन्होंने अकरम का कहा पूरा कर दिया।
अब पाकिस्तान को बाबर से डर लगने लगा है कि उनका खिलाड़ी जो ठान लेता है, वह कर देता है। यही वजह है कि पिछले हफ्ते तक ही जबरदस्ती बल्लेबाजों का फैब 5 बनाने वाले एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि 23 फरवरी को इंडिया वाले मैच (India match in CT2025) के लिए बाबर को बैठा दो। बाबर खेलेगा तो इस बार अपने ही स्ट्राइक रेट को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगा, 71 से भी पीछे रहकर।
अच्छा, फैब 5 वाला चक्कर यह है कि जब विराट कोहली (Virat Kohli), केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में थे, तो हॉलीवुड फिल्म फैब 4 के नाम पर इन्हें भी यही नाम दे दिया गया था। बीच में बाबर ने कुछ रन बना दिए तो पाकिस्तानियों ने अपनी तरफ से इसे फैब 5 बना दिया। उन्हें किसी ने बताया होगा कि वर्ल्ड बैंक की तरह अगर वर्ल्ड क्रिकेट में भी कश्कोल लेकर घूमा जाए, तो कुछ न कुछ मिल ही जाता है। उन्हें मिला बाबर, द घं… का किंग!
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी को बंद करने का मन बना लिया था ICC ने
बाबर ही नहीं, ऐसी ही हालत पाकिस्तान ने अपने ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) की भी कर रखी है। वह कहते हैं कि उनकी टीम में इकलौता मैच विनर तो फखर ही है। वही है जो बेहद एक्सप्लोसिव है। अपने एटम बम के बाद पाकिस्तानियों ने किसी और चीज को एक्सप्लोसिव माना है, तो वह फखर को। 90 के स्ट्राइक रेट को सपना समझने वाली टीम में 93.85 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले फखर पाकिस्तानियों के लिए वाकई काबिल-ए-फख्र हैं।
अब थोड़ा सीरियस बात कर ली जाए,
23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें (India vs Pakistan in Champions Trophy) आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम अगर यह मैच हारती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी से करीब-करीब बाहर हो जाएगी। उसकी मुश्किल यह है कि ओपनर फखर भी बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह इमाम-उल-हक को लिया गया है। हालांकि इस बात से नाराजगी भी है। टीम में केवल एक स्पिनर अबरार अहमद हैं और कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि एक स्पिनर को और डालना चाहिए था।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Schedule : 22 मार्च से होगा आगाज, 25 मई को फाइनल
टीम इंडिया की खबर
शुभमन गिल (Shubman Gill) जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी शुरुआती संघर्ष के बाद अच्छे शॉट दिखाए। एक चिंता विराट कोहली (Virat) को लेकर है, कि वह लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में स्पिनर्स को सफलता नहीं मिली थी, लेकिन मानना होगा कि बांग्लादेश के तौहीद और जाकिर अली ने कोई मौका ही नहीं दिया।
Team India’s probable playing eleven against Pakistan –
Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Axar Patel, KL Rahul, Hardik Pandya,
Ravindra Jadeja, Harshit Rana, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav