

टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी केवल 100 रन ही बनाए थे, लेकिन पाकिस्तानी फैंस ने कहना शुरू कर दिया था कि आज हम फिर हारने जा रहे हैं। वहां के एक प्रसिद्ध मीडिया हाउस ने अपनी वेबसाइट पर लाइव कमेंट्री चला रखी थी। एक रीडर ने वहां कमेंट किया, ‘विराट और शुभमन (Virat Kohli and Shubman Gill) को एक बूंद भी पसीना नहीं बहाना पड़ रहा।’ उन्हें इस बात की तकलीफ थी कि इसी पिच पर उनके बल्लेबाज ऐसे खेल रहे थे, मानो बैटिंग करना बहुत मुश्किल हो।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के खिलाफ हार के साथ पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वैसे यह खबर भी अब तीन दिन पुरानी है। लेकिन पाकिस्तान में पोस्टमार्टम जारी है। हार से ज्यादा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स, एक्सपर्ट्स को यह खल रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब उन्हें घास भी नहीं डालती।
यह भी पढ़ें : बाबर पर फख्र, पाकिस्तान के साथ यही होना है
टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Team India win over Pakistan) पर जीत के बाद कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया। उन्होंने इस मैच को बस एक मुकाबले की तरह लिया। पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो सकता है? भारत आखिर उन्हें भाव क्यों नहीं दे रहा?
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला दुनियाभर में फैंस के लिए हमेशा से रोमांच की चरम सीमा साबित होता रहा है। लेकिन अब लगता है कि वह रोमांच खत्म हो गया है। पिछले कुछ साल से हमें एक ही कहानी देखने को मिल रही है, पाकिस्तान की इकतरफा हार। भारत के सामने दुबई में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) पूरी तरह बेबस नजर आया। यह लगातार छठी बार हुआ जब वनडे (ODI) में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
अगर पिछली कुछ भिड़ंतों पर नजर डालें, तो पाकिस्तान कहीं भी मुकाबला करता हुआ नहीं दिखता। 2018 में हुए एशिया कप में भारत ने पहले 8 विकेट और फिर 9 विकेट से जीत दर्ज की। 2019 के विश्व कप में यह अंतर 89 रनों का हो गया।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : स्पिनर्स के साथ इंडिया का सीक्रेट प्लान
2023 के एशिया कप (Asia Cup) में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। फिर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में 7 विकेट से हराया और अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में 6 विकेट से। भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता (India vs Pakistan Rivalry) अब सिर्फ कागजों पर रह गई है। मैदान पर भारत पूरी तरह से हावी रहा है।
पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वनडे का हाल देखिए –
- सितंबर 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।
- सितंबर 2018 में एशिया कप में ही भारत ने फिर 9 विकेट से मैच जीता।
- 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया को 89 रनों से जीत मिली।
- सितंबर 2023 में एशिया कप में भारत ने 228 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
- अक्टूबर 2023 में अहमदाबाद के ग्राउंड पर विश्व कप मुकाबले में भारत 7 विकेट से जीता।
- फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया।
अब सवाल यह है कि पाकिस्तान आखिर हारा क्यों? क्या भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) ने कोई असाधारण गेंदबाजी की या भारतीय बल्लेबाजों ने असाधारण पारी खेल दी?
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : आंकड़े साथ में, क्या टीम इंडिया बनेगी चैंपियन?
हकीकत में भारत को कुछ खास करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। गेंदबाजों ने सही लाइन-लेंथ पकड़ी हुई थी। मिडिल ओवर्स में जब मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की पार्टनरशिप लगी हुई थी, तब भी भारतीय गेंदबाजों ने रन नहीं दिए।
इसी तरह लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बस समझदारी से बैटिंग की। अय्यर तो अपने नेचर के खिलाफ जाकर बहुत ही सधे अंदाज में खेल रहे थे।
पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी अपनी गलतियां रहीं। भारतीय गेंदबाज जहां अनुशासन में दिखे, वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Pakistan Fast Bowlers) बिखरे हुए दिखे। भारतीय बल्लेबाजों ने संयम से खेला, पाकिस्तान के बल्लेबाज गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते रहे।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी को बंद करने का मन बना लिया था ICC ने
विराट का कोई जवाब नहीं
विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में पाकिस्तान में मजाक में कहा जा रहा है कि यह बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहा हो, तो उसे हमारी टीम से खिला दो, रन बनाने लगेगा। जो लोग पहले विराट और बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना करते नहीं थकते थे, वे भी चुप हैं। आखिर बोले भी तो क्या? शोएब अख्तर ने तो बाबर को फ्रॉड बता दिया है।
कोहली की चमक के बीच एक और खिलाड़ी Pakistan Cricket Team के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ है, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। उनका पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी औसत 14.0 है, जबकि उनके करियर का औसत 26.24 है।
अब सवाल यह है कि पाकिस्तान के लिए आगे क्या? ऐसे झटकों के बाद टीम को अपने अंदर झांकने की जरूरत होती है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board- PCB) में अक्सर ऐसा नहीं होता।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Schedule : 22 मार्च से होगा आगाज, 25 मई को फाइनल
सर्जरी और ऑपरेशन की बात की जाती है, लेकिन वहां अक्सर मेकअप हो जाता है। जनता का गुस्सा दबाने के लिए बनावटी बदलाव कर दिए जाते हैं, जैसे – कोच को बदलना, सिलेक्टर्स को बदलना, कोई नई पोस्ट बना देना।
PCB की इस आदत से सभी वाकिफ हैं। तभी जब सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान को हरा देगी, तो वहां लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया। अपनी टीम की तरह अब उन्होंने भी हथियार डाल दिए हैं।
1 Comment
Great Match